Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Online Booking 2025

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha वितरण से सम्बंधित सभी लेटेस्ट और Updated जानकारी जैसे कि कुबेरेश्वर धाम सीहोर से रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें, कुबेरेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष वितरण कब से शुरू होगा, रुद्राक्ष वितरण कब तक चलेगा, तथा Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Online Booking होगी या नहीं, के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

मुख्य बातें

Sehore Rudraksha Mahotsava
  • 25 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक होगा रुद्राक्ष महोत्सव
  • 51 लाख से अधिक नए रुद्राक्ष होगें अभिमंत्रित
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी स्वयं किया अभिमंत्रित
  • 25 मार्च 2025 के बाद शुरू होगा रुद्राक्ष वितरण
  • प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगा रुद्राक्ष
  • सभी को निःशुल्क मिलेगा रुद्राक्ष
  • रुद्राक्ष लेने आना होगा कुबेरेश्वर धाम
  • नहीं मिलेगा ऑनलाइन

आप सभी भक्तों को बताते चलें कि कुबेरेश्वर धाम सीहोर में इस वर्ष 25 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक रुद्राक्ष महोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें 51 लाख से भी ज्यादा रुद्राक्ष को एक साथ अभिमंत्रित किया जायेगा।

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा लाखों अभिमंत्रित रुद्राक्ष के वितरण का कार्य 25 मार्च 2025 के बाद पुनः प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। वर्ष 2024 के रुद्राक्ष महोत्सव की तरह इस वर्ष भी सम्पूर्ण देश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

पिछले कुछ सालों से इस आयोजन को लेकर पुरे सीहोर-भोपाल हाइवे पर जाम तथा अव्यवस्था की स्तिथि बनी रहती है। श्रद्धालुओं के इस विशाल जनसैलाव को देख सीहोर जिला प्रशासन तथा पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं करने का फैसला लिया है।

रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर में अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण 25 मार्च 2025 के बाद से पुनः शुरू कर दिया जायेगा।

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Mahotsav 2025

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha 2025

कुबेरेश्वर धाम सीहोर अभिमंत्रित रुद्राक्ष को वर्तमान में आप ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अगर कहीं भी आप कोई ऐसी जानकारी पाते हैं या कोई Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Online Booking का लिंक देखते हैं तो सावधान हो जाएँ, ये एक फ्रॉड हो सकता है।

Note – वर्तमान में कुबेरेश्वर धाम सीहोर अभिमंत्रित रुद्राक्ष को किसी भी तरह के ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा उपलभ्द नहीं कराया जा रहा है।

शिव भक्तों की सुविधा हेतु कुछ खास लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने पे मंदिर प्रसाशन द्वारा विचार किया जा रहा है।

भविष्य में यदि किसी भी प्रकार से Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Online Booking की व्यवस्था होती है तो आप सब को इसी जगह वो सुचना मिल जाएगी।

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Online Booking की अपडेटेड जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट srikubereshwardham.com को बुकमार्क करें और हमारे Newsletter, Facebook Page तथा Instagram के माध्यम से हमसे जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें :
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के फायदे

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Online Booking 2024

कुबेरेश्वर धाम सीहोर से रुद्राक्ष कैसे मंगाए ?

अगर आप भी Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुबेरेश्वर धाम आना होगा। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण रुद्राक्ष लेने कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहें हैं, जो लगातार बढ़ते हीं जा रही है।

रुद्राक्ष लेने आये श्रद्धालुओं को पड़ेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए दो दर्जन से ज्यादा सेवादार केवल रुद्राक्ष वितरण कार्य के लिए लगाए गए हैं। साथ हीं साथ यहाँ बारिश और धूप से बचने के लिए टीन शेड की भी व्यवस्था की गयी है।

सीहोर रुद्राक्ष वितरण कब से कब तक चलेगा

सीहोर में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव 2025 को ध्यान में रखते हुए, कुबेरेश्वर धाम प्रसाशन ने अभिमंत्रित रुद्राक्ष के वितरण को बंद रखा है।

कुबेरेश्वर धाम सीहोर के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण 25 मार्च 2025 से पुनः शुरू कर दिया जायेगा जो अगले वर्ष 2026 के महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस बीच अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन कुबेरेश्वर धाम आकर आप रुद्राक्ष को ले सकते हैं।

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण का समय क्या है।

वैसे तो कुबेरेश्वर धाम भक्तों के लिए सूर्योदय पूर्व हीं खुल जाता है परन्तु रुद्राक्ष वितरण हेतु मंदिर प्रशासन ने एक निश्चित समय का निर्धारण कर रखा है।

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Timing

कुबेरेश्वर धाम सीहोर में अभिमंत्रित रुद्राक्ष के वितरण के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित है। इसी समय-सीमा के भीतर आप रुद्राक्ष ले सकते हैं।

कुबेरेश्वर धाम सीहोर से कितने अभिमंत्रित रुद्राक्ष मिलते हैं

प्रत्येक व्यक्ति इस अभिमंत्रित रुद्राक्ष के लाभ को प्राप्त कर सके अतः कुबेरेश्वर धाम सीहोर में प्रति व्यक्ति 1 अभिमंत्रित रुद्राक्ष हीं दिया जाता है।

कुबेरेश्वर धाम सीहोर रुद्राक्ष के लिए कितना शुल्क देना होता है।

हममे से कई लोगों के मन में ये प्रश्न होगा की कुबेरेश्वर धाम में अभिमंत्रित रुद्रक्ष के लिए उन्हें कितना शुल्क देना पड़ेगा।

तो हमें ये बताते हुए बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के आदेश पे मंदिर प्रशासन के द्वारा सभी भक्तों को ये पूरी तरह से निःशुल्क उपलभ्ध कराया जा रहा है।

रुद्राक्ष पाने के लिए कौन से Document चाहिए

बताते चलें कि सीहोर में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव 2025 को ध्यान में रखते हुए अभी रुद्राक्ष वितरण का कार्य बंद है, परन्तु विशेष परिस्तिथि में डॉक्यूमेंट और मेडिकल रिपोर्ट्स देखकर जरूरतमंदों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष दिया जा रहा है।

25 मार्च के बाद कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के अभिमंत्रित रुद्राक्ष को पा सकेगें।

सीहोर रुद्राक्ष वितरण के लिए कितने काउंटर बने हैं

श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यहाँ रुद्राक्ष वितरण के लिए 9 काउंटरों की व्यवस्था की है। जिसकी संख्या भीड़ बढ़ने के साथ बढ़ाई भी जा सकती है।

भक्तों को रुद्राक्ष पाने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक-एक हजार फीट लम्बी 9 लेन बनाये गए हैं जो की काउंटर तक जाती हैं। प्रत्येक लाइन को लोहे की जाल के माध्यम से अलग अलग रखा गया है ताकि अव्यवस्था ना फैले।

धूप और बारिश से बचाव हेतु पुरे मार्ग में टिन-शेड लगे हुए हैं। साथ हीं साथ जगह जगह पे पंखे, लाइट्स तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

सीहोर से रुद्राक्ष प्राप्त करने में कुल कितना समय लगता है।

कुबेरेश्वर धाम सीहोर में अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण कार्य बहुत तेजी के साथ हो रहा है। जैसा कि पहले बताया जा चूका है कि इसके लिए मंदिर प्रशासन ने 9 अलग अलग काउंटर्स कि व्यवस्था किया है।

अतः आप व्यवस्थित पंक्ति के माध्यम से 15 मिनट से 30 मिनट के भीतर हीं कुबेरेश्वर धाम सीहोर के अभिमंत्रित रुद्राक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :
जानिए पशुपति व्रत के नियम, पंडित प्रदीप मिश्रा से

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha

रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर 2025

श्री विठ्ठलेश सेवा समिति की देख रेख में प्रति वर्ष श्री कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष ये महोत्सव 25 फरवरी से 3 मार्च तक मनाया जाने वाला है।

रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में बनाये गए विशाल डोम में पंडित प्रदीप जी मिश्रा श्री शिव महापुराण कथा का वाचन करेगें, जिसका समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रहने वाला है।

रुद्राक्ष महोत्सव के पुरे सात दिनों तक लाखों रुद्राक्ष को प्रतिदिन पुरे विधि विधान से अभिमंत्रित किया जायेगा। बताते चलें कि, श्री कुबेरेश्वर धाम में महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दो समय की आरती की जाती है।

इस बार 108 दीपों से आरती करने का निश्चय किया गया है, जिसके लिए काशी क्षेत्र से पंडितों को बुलाया गया है।

रुद्राक्ष महोत्सव में आरती का समय

पहली आरती – सुबह 10 बजे
प्रदोष काल की आरती – शाम 6 बजे

श्रद्धालुओं के लिए क्या क्या व्यवस्था है

कुबेरेश्वर धाम सीहोर के अभिमंत्रित रुद्राक्ष को पाने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु महादेव की इस पावन धरा पे पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए कुबेरेश्वर धाम मंदिर प्रशासन ने कई व्यवस्थाएं कर रखीं हैं जिससे उन्हें पड़ेशानी का सामना ना करना पड़े।

चलिए जानते हैं की कुबेरेश्वर धाम सीहोर रुद्राक्ष के वितरण हेतु भक्तों के लिए क्या क्या व्यवस्था की गयी हैं।

ठहरने की व्यवस्था

अगर आप अभिमंत्रित रुद्राक्ष लेने के लिए कुबेरेश्वर धाम सीहोर आ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहाँ पे रुकने के लिए कुछ हॉल तथ कमरे बने हैं जहाँ आप रात आराम कर सकते हैं।

मंदिर प्रशासन की तरफ से सोने के लिए गद्दे भी निःशुल्क उपलभ्ध करा दिए जाते हैं। परन्तु ये सुविधा सिमित मात्रा में हीं उपलभ्द हैं। अतः ये अच्छा होगा की आप अपनी जरुरत की कुछ चीजों को अपने साथ लायें।

शौचालयों तथा स्नानगृह की व्यवस्था

देश के कोने कोने से भक्त कुबेरेश्वर धाम की धरा पर हर रोज पहुंचते हैं। उनके सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण में हीं महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग 500 शौचालयों तथा स्नानघरों की भी व्यवस्था की गयी है। ये सुविधा भी भक्तों के लिए बिलकुल निःशुल्क है।

भोजन की व्यवस्था

भक्तों के भोजन और पानी के लिए कुबेरेश्वर धाम महादेव मंदिर में सीता रसोई का निर्माण किया गया है। जहाँ सुबह के 10 बजे से शाम के 7 बजे तक अनवरत, भक्तों को निःशुल्क भोजन उपलभ्द कराई जाती है।

बताते चलें की कुबेरेश्वर धाम सीहोर के महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन भंडारा कराया जाता है जिसमे रोजाना लगभग 10 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल होते हैं।

गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था

जो भक्त अपनी अपनी गाड़ियों से कुबेरेश्वर धाम आने की इच्छा रखते हैं उनके मन में ये प्रश्न तो बना हीं रहता है कि मंदिर प्रांगण में गाड़ियों के पार्किंग कि व्यवस्था होगी या नहीं। तो उन भक्तो को ये बताए चलें कि गाड़ियों के पार्किंग के लिए कुबेरेश्वर धाम में पूरी व्यवस्था की गयी है।

ये पार्किंग व्यवस्था सामान्यतः निःशुल्क होती है परन्तु विशेष परिस्तिथि में इसके लिए आपको साधारण सा शुल्क देना पड़ सकता है।

Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha Benefits

कुबेरेश्वर धाम सीहोर अभिमंत्रित रुद्राक्ष के क्या लाभ है

सनातन धर्म में रुद्राक्ष का विशेष महत्व बताया है। हमारे धर्म ग्रंथों में ये उल्लेख मिलता है की भगवान् शिव के नयनों के अश्रु से हीं रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई है। अर्थात रुद्राक्ष स्वयं भगवान् शिव से सम्बंधित एक ऐसा बीज है जिसे धारण करने से मनुष्य हर प्रकार की विपदा से सुरक्षित रहता है।

सनातन धर्म के अनुसार अगर रुद्राक्ष को भगवान् शिव की विशेष पूजा पद्धति से अभिमंत्रित किया जाये तो उसमे भगवान् शिव की ऊर्जा समाहित हो जाती है। जो जीव के शरीर, मन और आत्मा को सकारात्मक शक्ति प्रदान करती है।

कुबेरेश्वर धाम के महाराज पंडित प्रदीप जी मिश्रा के अनुसार, कुबेरेश्वर धाम सीहोर में अभिमंत्रित रुद्राक्ष को धारण करने से अथवा अभिमंत्रित रुद्राक्ष को कुछ घंटों के लिए जल में रखकर उस जल का सेवन करने से शरीर के बड़े से बड़े बिमारियों को भी मात दिया जा सकता है।

अब तो वैज्ञानिक शोध भी ये कहने लगी है की रुद्राक्ष आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे धारण करने से मनुष्य के ह्रदय और मस्तिष्क सहित अन्य महत्वपूर्ण अंगो की भी सुरक्षा होती है।

विज्ञान के अनुसार भी रुद्राक्ष में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो ब्लड-प्रेशर, थकान, तनाव, घबराहट और अवसाद जैसे बिमारियों में बहुत लाभकारी होते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, कैसी लगी Kubereshwar Dham Sehore Rudraksha 2025 से जुडी ये जानकारी। अगर अच्छी लगी हो तो अपने प्रियजनों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलें। आपकी एक लाइक और एक शेयर भी हिन्दू-धर्म को समर्पित Kubereshwar Dham Sehore के टीम को बल प्रदान करेगा, और समय समय पर हम आपके लिए ऐसे ही अद्भुत जानकारियां लाते रहेंगें।

Leave a Comment